रायपुर
शेयर कर शराब खरीदा,पीते समय कम ज्यादाहोने पर भिड़े
17-Sep-2024 6:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। विधानसभा थाने के ग्राम चटौद में रविवार रात यह घटना हुई। गांव के अशोक गिलहरे (48), शेखर साहू ने कल रात शराब खरीदा। दोनों ने आपस में पैसे मिलाकर बोतल लिया था। गांव के शांति चौक के पास रात करीब 9 बजे पीने बैठे। तो शेखर ने अशोक पर कम शराब देने का आरोप लगाया। और गाली गलौज कर मारपीट की। अशोक ने रात थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई । इसी इलाके के ग्राम बरौदा निवासी पार्वती बंजारे (23) ने देवानंद बंजारे, रूपदास बंजारे पर पति महेंद्र बंजारे और जेठ के साथ मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराया । आरंग के मोरभाठा निवासी टेमन रात्रे (20)जगमोहन कोसवे (29) ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। घर पर काम करने न आने को लेकर यह मारपीट हुई। पुलिस ने ये मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे