रायपुर
50 किलो गांजे के साथ दो और पकड़ाए
17-Sep-2024 4:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 सितंबर। देवेंद्र नगर में निजी अस्पताल के पास कार से बरामद 50 किलो गांजे के मामले में दो और तस्करउमाकांत महानंद एवं डेविड नन्दा गिरफ्तार किए गए हैं। बीते शुक्रवार को दो आरोपी पकड़े जा चुके थे। इनसे पूछताछ में सप्लाय चेन में शामिल ये दोनों खरीददार बताए गए हैं। 13 सितंबर को शंकर छतरिया, कुबेर महानंद एवं एन. सुभाष को गिरफ्तार कर 50.100 किलो गांजा 3 मोबाईल फोन, एक कार ओ डी/03/एक्स/3261 जुमला कीमती 16,25,000/- रूपए जब्त किया गया था । कल पकड़े गए उमाकांत महानंद (35)एवं डेविड नन्दा( 38) ने गांजा मंगाना स्वीकार किया। ये दोनों भी मूलत: उड़ीसा के निवासी हैं। डेविड रायपुर के धोबी गली,राजातालाब सिविल लाइन में किराए के मकान में रहता है।इनसे 2 मोबाईल फोन जब्त किए गए हैं । इनके विरूद्ध धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे