रायपुर

बालाजी ग्रुप के 200 बिस्तरों का नया हॉस्पिटल उद्घाटित
15-Sep-2024 7:23 PM
बालाजी ग्रुप के 200 बिस्तरों का नया हॉस्पिटल उद्घाटित

रायपुर, 15 सितंबर। श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के 200 बिस्तरों के नए हॉस्पिटल का उद्घाटन रविवार को हुआ। ये हॉस्पिटल जोरा में बीसीआर हॉस्पिटल के नाम से संचालित होगा. हॉस्पिटल का उद्घाटन स्पीकर डॉ रमन सिंह ने किया। ग्रुप के चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि इस समारोह के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे. वहीं अतिविशिष्ट अतिथियों के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक महेश गागड़ा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डॉ नायक ने बताया कि इस अस्पताल में प्रदेसवासियों को अब कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अब मेट्रो शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा।. ये हॉस्पिटल एयरपोर्ट से सबसे करीब है।अस्पताल में5 स्टॉर सुविधाओं से लेस होगा. वहीं कैंसर के अलावा मल्टी स्पेशियालिटी सुविधाएं मौजूद होंगी. अस्पताल में 4 ऑपरेशन थियेटर होंगे।

अस्पताल के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक के मुताबिक अस्पताल की लॉबी 5 स्टॉर सुविधाओं से लेस होगी. इसके अलावा अस्पताल में मौजूद 8 ओपीडी पूरी तरह टोकन बेस्ड होंगे जो पूरी तरह से हाईटेक है।अस्पताल पूरी तरह सेंट्रलाइज एसी से लेस है. यहां अमेरिकन ओंकोलॉजी इंस्टिट्यूट से एमओयू किया गया है जिसका उद्देश्य है कि कैंसर के मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.।
वीआईपी आईसीयू भी होगा

अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ-साथ प्रीमियम सुविधाएं लेने वाले वीआईपी मरीजों का भी विशेष ख्याल रखा गया है?। यहां वीआईपी आईसीयू 10 बेड का होगा. इसके अलावा 10 प्राइवेट, 10 सेमी प्राइवेट समेत अन्य जनरल बेड और कैज्युएल्टी की सुविधाएं मौजूद होगी।


अन्य पोस्ट