रायपुर

दूधाधारी महाविद्यालय मेें कामर्स की छात्राओं को टैली प्रशिक्षण
15-Sep-2024 7:20 PM
दूधाधारी महाविद्यालय मेें कामर्स की छात्राओं को टैली प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर 15 सितंबर। शासकीय महिला महाविद्यालय  के वाणिज्य विभाग ने  पांच दिवसीय टैली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की 200 छात्राओं ने टैली का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण चेतन गुप्ता एवम  श्रीमती किरण यादव के द्वारा प्रदान किया । प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने छात्राओं से कहा कि  बढ़ते व्यवसायीकरण के फलस्वरूप जटिल लेन देन के रिकॉर्ड के लिए कंप्यूटरीकृत अकाउंटिंग सिस्टम का ज्ञान होना ही चाहिए।  विभागाध्यक्ष डॉ. मधुलिका अग्रवाल ने  बताया कि टैली नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम में सम्मिलित है इसलिए प्रशिक्षण अनिवार्य है।   डॉ. रितु मारवाह ने कार्यक्रम का संचालन एवं  धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कीर्ति श्रीवास  ने  किया। कार्यक्रम के  दौरान टेस्ट एवम असाइनमेंट भी किए गए, इसके विजेता छात्राओं को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।


अन्य पोस्ट