रायपुर
कार से कार की ठोकर पर मारपीट
15-Sep-2024 4:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 सितंबर। कार से कार को ठोकर मारने को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले दर्ज किए गए हैं ।
टिकरापारा पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम 4बजे कमल विहार रोड पर तेज रफ्तार कार सीजी ,04 पी एफ 4599 के ड्राइवर ने बोरियाखुर्द आरडीए कालोनी निवासी धर्मेंद्र टंडन( 27) की कार को ठोकर मार क्षतिग्रस्त किया। कमल विहार के शिव मंदिर तालाब के पास भी ऐसी ही घटना हुई। बैरन बाजार निवासी कमलेश अग्रवाल की कार को सीजी 07एमए 6412 कार में सवार ड्राइवर और दो साथी तेज रफ्तार से आकर ठोकर मारी। कमलेष ने विरोध किया तो तीनों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे मारपीट की। पुलिस ने दोनों मामलों की धारा 281,296,351-2,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे