रायपुर

साय दो दिन के उज्जैन और गांधी नगर प्रवास पर
15-Sep-2024 4:13 PM
साय दो दिन के उज्जैन और गांधी नगर प्रवास पर

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय रविवार-सोमवार को उज्जैन और गांधी नगर प्रवास पर रहेंगे। साय ॉ दोपहर स्टेट प्लेन से पहले उज्जैन. पहुंचे। जहां वे मप्र के सीएम मोहन यादव के निवास गए। वहां से साय पांच बजे अहमदाबाद रवाना होंगे और रात्रि विश्राम करेंगे । सोमवार को सीएम गांधीनगर में सौर उर्जा पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होंगे। जो गुजरात सरकार ने आयोजित किया है। सीएम साय का शाम छह. बजे वापसी का कार्यक्रम है।


 


अन्य पोस्ट