रायपुर

सीजी और एमपी के बीच 53 नये मार्गों पर चलेंगी बसें
15-Sep-2024 4:13 PM
सीजी  और एमपी के बीच 53 नये मार्गों पर चलेंगी बसें

रायपुर, 15 सितम्बर / छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश परिवहन विभाग  के बीच दोनों राज्यों के बीचछत्तीसगढ़ 34 नए  मार्गों एवं मध्यप्रदेश  परिवहन ने  19 मार्गों को जोडऩे पर सहमति जताई। इसके अलावा पारस्परिक करार के 81 मार्गों में 36 मार्गों में रिक्ति नहीं होने के कारण फेरा वृद्धि, सहमति मार्गों को पारस्परिक करार में शामिल करने।


अन्य पोस्ट