रायपुर

मोबाइल-एसी फाईनेंस कराने का झांसा देकर आठ लोगों से ठगे साढ़े तीन लाख
14-Sep-2024 4:44 PM
मोबाइल-एसी फाईनेंस कराने का झांसा देकर आठ लोगों से ठगे साढ़े तीन लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर।
टिकरापारा इलाके में मोबाइल ,एसी फाइनेंस कराने का झांसा देकर आठ लोगों से 3 लाख 45 हजार की ठगी हो गई।  जफर अब्दुल अंसारी ने फायनेंस कंपनी से मोबाईल, एसी फायनेंश कराकर सामान ना देकर धोखाधड़ी की। 

पुलिस के मुताबिक लता यादव ने टिकरापारा थाना  रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोपियापारा पुरानी बस्ती रहती है। जेके मोबाइल के संचालक जफर अब्दुल अंसारी ने बताया कि मार्केट के पैसे उधार लेने पर अधिक ब्याज देना होता है। संतोषी नगर में कृष्णा मोबाईल के नाम से उसकी मोबाईल दुकान है। जहां पर वो फाईनेंस का काम करता है। और कंपनी से सामान फाइनेंस पर दिलाने की बात कही। आरोपी ने  अपने नाम से फाईनेंस करवाने बोला और उसके बदले में उक्त सामानों के कीमत के बदले उतना ही पैसा देने की बात कही। इसके लिए जफर अब्दुल ने मोबाईल शप अपना-अपना  पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकापी लेकर बुलाया था। वे लोग जफर अब्दुल अंसारी के झांसे में आ गए, और फाइनेंस के दस्तावेज पर साईन कर दिए। 

फाईनेंस होने के बारे में जब उससे पूछने पर टालमटोल करने लगा । इसी दौरान जब फाईनेंस कंपनी द्वारा ई.एम.आई. के किस्त के लिए फोन आने पर कुछ लोगों को जानकारी हुआ कि लोगों से दस्तावेज लेने के बाद फाईनेंस के सामान का जफर अब्दुल अंसारी ने ना तो पैसा दिया और ना ही सामान संपर्क करने पर  शेफ एवं इमरान के नीचे रहकर कार्य करना बता कर यकीन दिलाने के लिए उसके द्वारा कुछ लोगों की किस्त जमा करना बताया। ठगी का शक होने पर लता और अन्य लोगों ने जफर अब्दुल अंसारी और उसके साथियों के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कराया। पुलिस में शिकायत मिलने पर मोबाइल शॉप के कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट