रायपुर

300 से अधिक चाकूबाजों की परेड
14-Sep-2024 4:29 PM
300 से अधिक चाकूबाजों की परेड

रायपुर, 14 सितंबर। गणेशोत्सव एवं ईद के मद्देनजर शुक्रवार को शहर पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों के  400 से अधिक चाकूबाजों एवं अपराधिक तत्वों की परेड़ ली । सभी को समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। अभियान कार्यवाही के तहत 42 चाकूबाजों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तथा 67 अपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
 


अन्य पोस्ट