रायपुर

कोरियर ब्वॉय ने चुराया मोबाइल, पकड़े जाने के डर से भागा
14-Sep-2024 4:21 PM
कोरियर ब्वॉय ने चुराया मोबाइल, पकड़े जाने के डर से भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर।
गुढियारी पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। कोरियर सर्विस कर्मचारी ने पार्सल डिलिवरी करने के बहाने आफिस में रखा पार्सल जिसमें मोटोरोला कम्पनी का मोबाइल कीमत 28 हजार रूपए को बिना सूचना के अपने पास रख कर कम्पनी के साथ धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने लोकेश सोनकर के खिलाफ 316 -4 अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक थागेंद्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंस्टाकार्ड सर्विस लिमिटेड राम नगर में टीम लीडर के पद पर है। कम्पनी के राम नगर आफिस में लोकेश सोनकर निवासी लोहार चौक पुरानी बस्ती डिलिवरी ब्याय का काम करता था। 26 अगस्त को लोकेश रोज की तरह सुबह आफिस आया, और अपने एरिया कुशालपुर का सामान (पार्सल) 35 डाक को स्कैन कराया और एक डाक मोबाईल जिसमें मोटो रोला ऐज 50 सी पीच फिजी 256 कीमत 27999 रूपये को बिना स्कैन किये अपने पास रख लिया। शाम को लोकेश के आफिस  आने पर इस संबंध में पुछताछ कर कोई जानकारी नही दी। आफिस में लगे सीसीटीव्ही चेक करने पर लोकेश सोनकर के द्वारा बिना स्कैन किए पार्सल ले गया। इसके  बाद मोबाइल वापस मांगे जाने पर वह मोबाइल लेकर फरार हो गया। 

थागेंद्र ने इसकी रिपोर्ट गुढिय़ारी थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ 316-4 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

 


अन्य पोस्ट