रायपुर

पायलट अपने दोनों प्रभारी सचिवों को लेकर 15 को आ रहे
13-Sep-2024 3:38 PM
पायलट अपने दोनों प्रभारी सचिवों को लेकर 15 को आ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर।
पीसीसी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट अपने दोनों नव नियुक्त प्रभारी सचिवों को लेकर रायपुर आ रहे हैं। संपत्त कुमार ने बताया कि वे सभी आएंगे। उस दिन भर परिचय के साथ संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। आज की बैठक में बैज ने सभी जिलों में पिछले दिनों हुए सरकार विरोधी आंदोलनों पर प्रभारियों से रिपोर्ट ली। बैठक के बाद बैज ने बताया कांग्रेस निकाय चुनाव से पहले तक पदयात्रा निकालेगी, जो बिगड़ती कानून व्यवस्था, और स्थानीय मुद्दों को लेकर होगी। 
 


अन्य पोस्ट