रायपुर
जैतू साव मठ में राधाष्टमी
11-Sep-2024 4:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। बुधवार को जैतू साव मठ पुरानी बस्ती में श्री राधाष्टमी के शुभ अवसर पर पूजन आराधना विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर विविध प्रकार के व्यंजन 56 भोग लगाया गया।
पुजारी सुमित तिवारी ने महाआरती की। महिला मंडली के भजन कीर्तन से भक्तिमय वातावरण से मंदिर गुंजायमान रहा।,इस अवसर पर राजेश्री महंत रामसुंदर दास,सत्यनारायण शर्मा , महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी, दीपक पाठक, गोविंद उपाध्याय, मुंशी धनेंद्र , शैल अग्रवाल, संतोषी अग्रवाल, शारदा शुक्ला, मधु अग्रवाल,मीना अग्रवाल, मनीषा यदु, सावित्री यदु, योगिता, ललिता, उषा झा, जयश्री सिन्हा , मधूश्याम , प्रमिला, उज्जवल ठाकुर, पियूष नंदे के साथ बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे