रायपुर

सुभाष शर्मा नहीं रहे
11-Sep-2024 4:43 PM
  सुभाष शर्मा नहीं रहे

रायपुर, 11 सितंबर। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुंदर नगर निवासी  सुभाष शर्मा (72) का बुधवार को दोपहर निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी महामंत्री थे। उनका अंतिम संस्कार शाम मारवाड़ी मुक्ति धाम में किया जाएगा। वे सोनल शर्मा और तनुश्री पांडे के पिता एवं अनिल शर्मा के अग्रज, अमित पांडे के मामा थे।
 


अन्य पोस्ट