रायपुर

एसयूसीआई का प्रदर्शन
11-Sep-2024 4:40 PM
एसयूसीआई का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर।
एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) बुधवार को गांधी मैदान  में एक दिवसीय राज्यव्यापी प्रदर्शन किया। पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, मजदूरों के शोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण, प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने एवं 4077 सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर अपराध रोकने सहित 16 सूत्रीय मांग कर रही है। संगठन के राज्य सचिव विश्वजीत हारोडे ने  सरकार के अधीन तमाम खाली पदों को भरने सभी परीक्षाओं का तत्काल रिजल्ट निकाल कर नियुक्ति देने की मांग की है। इसी तरह से  सभी  अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करो। न्यूनतम वेतन 26000 रुपये प्रतिमाह घोषित करो एवं इसे निजी क्षेत्र में भी सख्ती से लागू करो।
 


अन्य पोस्ट