रायपुर
नशीले टैबलेट के साथ एक युवक गिरफ्तार
11-Sep-2024 4:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 सितंबर। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने मेडिशाइन अस्पताल के पास निर्माणधीन एक मकान के पास से पवन देवांगन (19) को नशीले टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया । पवन भाटागांव बस स्टेशन के पास शीतला चौक मठपारा स्थाई पता ग्राम धनेली दामाखेड़ा बेमेतरा निवासी है । उससे नशीली टेबलेट 10 कुल 160 नग टेबलेट कीमत 1136/- रूपये बिक्री रकम 170 रू जप्त किया। उसके विरूद्ध धारा 8, 21 27(क), नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे