रायपुर

धरसीवां के कुंरा में बनती रही नकली शराब, पहली बार आबकारी अमले की कार्रवाई
11-Sep-2024 4:38 PM
धरसीवां के कुंरा में बनती रही नकली शराब, पहली बार आबकारी अमले की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर।
राजधानी जिले में अब नकली शराब भी बेची जा रही है। इसे जब्त करने और बेचने वाले तस्करों को पकडऩे जिला आबकारी अमले को कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाना पड़ा। चार-पांच दिनों तक छद्म नंबर से ग्राहक, कोचिया  बनकर शराब तस्करों से बातचीत की। और इस दौरान यह हुआ कि आरोपी मोतीलाल साहू से कार  मारुति वैगन आर सीजी 10 एफए 8132 में परिवहन के दौरान बिना होलोग्राम वाली 40 पेटी नकली गोवा शराब जब्त की गई। साथ ही विवेचना के दौरान ही एक अन्य आरोपी युवराज साहू द्वारा चार पहिया वाहन अशोक लीलैंड पिकअप सीजी 25 के 2638 में परिवहन करते हुए देशी शराब निर्माण में प्रयुक्त 300 लीटर  स्प्रिट जब्त किया। कार्रवाई के दौरान उक्त पिक अप वाहन में नकली बड़ी मात्रा में खाली शीशियां, खाली ढक्कन, अवैध शराब निर्माण सामग्री बनाने में प्रयुक्त सामग्री भरी हुई मिली। विभाग ने स्वीकार किया कि उसने पहली बार  राज्य में यह कार्रवाई की है। जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में शराब और अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद की गई है। साथ ही अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम  की धारा 34(1)क,  34(1)च, 34(1) ज, 34(2) और धारा 36 के तहत जेल भेजा।
 


अन्य पोस्ट