रायपुर

बैटरी स्टेपनी और बाइक पार
11-Sep-2024 2:32 PM
बैटरी स्टेपनी और बाइक पार

रायपुर, 11 सितंबर। दूसरी ओर धरसींवा इलाके के मारूति पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक से दो बैटरी और स्टेपनी चोरी कर लिए गए । गौरव बोपवे (23)  ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। इधर गुढिय़ारी के  कोटा रोड स्थित बिजली आफिस गेट के पास खड़ी टीवीएस ज्यूपिटर बाइक सीजी 07 सीटी 3604 पार हो गई। यह बाइक बैंक कालोनी चरोदा निवासी अजीत गुप्ता (32)की थी। गुढिय़ारी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट