रायपुर

मनाही को ठेंगा...
09-Sep-2024 2:43 PM
मनाही को ठेंगा...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


जिला, पुलिस निगम प्रशासन की चेतावनी, मनाही भी काम नहीं आई। बूढापारा जनजीवन के लिए खतरे का पंडाल तान दिया गया। और रविवार शाम की बारिश में यह पंडाल गिर पड़ा। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आयोजकों ने सडक़ के दूसरी ओर भी उसी तरीके का कमजोर पंडाल फिर से तान दिया है। स्ट्रक्चर के जानकार बताते हैं कि यह अब गिरा तो राहगीरों की खैर नहीं। 
 


अन्य पोस्ट