रायपुर

सिसोदिया की जमानत पर आप ने कहा-यह तो स्पष्ट है ईडी भ्रष्ट है
09-Aug-2024 7:58 PM
  सिसोदिया की जमानत पर आप ने कहा-यह तो स्पष्ट है ईडी भ्रष्ट है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अगस्त। आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में शिक्षा स्वास्थ्य के जनक मनीष सिसोदिया को अंतत जमानत मिल गई है। दूसरी ओर ईडी का एक अफसर केस रफादफा करने के लिए 20 लाख रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया है। इससे स्पष्ट है ईडी भ्रष्ट है।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, कर्मचारी विंग प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि लगातार तानाशाही सरकार के गिरफ्तारी ईडी सीबीआई के प्रकरण गोलमाल साबित होकर जमानत मिलते जा रहा है। अभी भी केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। ईडी में जमानत मिलने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अपेक्षा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली की यशस्वी मुख्यमंत्री को जेल में बंद रखा गया है जो मानवाधिकार का भी उल्लंघन है तथा उनके गिरते स्वास्थ्य पर चिंताजनक स्थिति है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, महामंत्री वदूद आलम, उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल, देवलाल नरेटी, प्रियंका शुक्ला, संगठन महामंत्री जसबीर सिंह, संगठन मंत्री तेजेंद्र तोड़ैकर, महिला विंग अध्यक्ष दुर्गा झा, एससी विंग अध्यक्ष परमानंद जांगड़े, किसान विंग अध्यक्ष अमित हिरवानी आदि ने लंबे संघर्ष के बाद मनीष सिसोदिया जी को न्यायपालिका से न्याय मिला तथा उनकी रिहाई का आदेश हुआ है। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी न्यायालय के इस आदेश का स्वागत करता है।


अन्य पोस्ट