रायपुर

बीएल अग्रवाल,रायपुर रेल मंडल के नए एडीआरएम
13-Jun-2024 8:35 PM
 बीएल अग्रवाल,रायपुर रेल मंडल के नए एडीआरएम

रायपुर। रेलवे बोर्ड ने रायपुर रेल मंडल में नये एडीआरएम की पोस्टिंग कर दी है। उन्हें, पूर्व में स्थानांतरित किए गए आरके साहू के स्थान पर पदस्थ किया गया । रेलवे भंडार सेवा के अधिकारी बजरंग लाल (बीएल) अग्रवाल नए एडीआरएम होंगे। वे अब तक पश्चिम रेलवे जोन में कार्यरत रहे हैं। रायपुर रेल मंडल में दो एडीआरएम का सेटअप है। दूसरे पद पर आशीष मिश्रा कार्यरत हैं।


अन्य पोस्ट