रायपुर

शराब कोचिए दोस्त गिरफ्तार, चोरी के एक्टिवा में गांव ले जाकर बेचते
14-Apr-2024 8:16 PM
शराब कोचिए दोस्त गिरफ्तार, चोरी के एक्टिवा में गांव ले जाकर बेचते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अप्रैल। विधानसभा पुलिस ने  मुखबीर के बताए दोपहिया सवार युवकों को ग्राम नरदहा नहरपार और दूसरे व्यक्ति को आमासिवनी स्थित ऐश्वर्या बाजार पास  पकड़ा । पूछताछ में दोनों  ने अपना नाम नरेन्द्र पठारी

23 वर्ष निवासी ग्राम नरदहा कुंआ चौक के पास

तथा जयदीप नागवंशी 23 वर्ष निवासी सूरज नगर लाभाण्डी  तेलीबांधा बताया।  दोनों के पास वाहनों में रखे थैलों की तलाशी में देशी शराब मिली। शराब परिवहन करने/रखने के संबंध में बिल आदि प्रस्तुत न कर गुमराह करते रहे । पुलिस ने नरेन्द्र पठारी को  220 पौवा शराब कीमत 24200/-रूपए एक्टिवा सी जी/04/एम एक्स/4907 कुल कीमत लगभग 64,200/- रूपए और  जयदीप नागवंशी को  240 पौवा  शराब कीमत 26400/- रूपये एवं  एक्टिवा क्रमांक सी जी 04 एन जी 1385 कुल कीमत 66,400/- रूपए के साथ गिरफ्तार किया ।

धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया । दोनों आरोपी दोस्त है। आरोपियान एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एम एक्स/4907 को थाना पंडरी क्षेत्र से चोरी किया था। फर्जी नंबर प्लेट लगा कर  शराब परिवहन में  उपयोग कर रहे थे। चोरी के मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में धारा 379 भादवि. का अपराध दर्ज  है।इस प्रकरण में भी दोनों की गिरफ्तारी की जा रही है।


अन्य पोस्ट