रायपुर
देवेंद्र नगर में 8 को महाशिवरात्रि पर भव्य रूद्राभिषेक
27-Feb-2024 8:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 फरवरी। श्री बालाजी विद्या मंदिर, देवेंद्र नगर में शुक्रवार को 8मार्च (महाशिवरात्रि) को मध्यान्ह 2 बजे से रूद्राभिषेक आयोजित गया है। इसमें देश की छह नदियों के जल से अभिषेक किया जाएगा । इस वैदिक पद्धति से होने वाले रुद्राभिषेक में शामिल होने 5 मार्च तक किया जाएगा। पंजीयन स्कूल परिसर में ही होगा। इस पुनीत पूजन में यथाशीघ्र अपना नाम रजिस्टर करवाकर, महाशिवरात्रि के पुण्य मुहूर्त में अभिषेक द्वारा शिवाराधना एवं शिव स्तुति से भगवान का सामिप्य अनुभव करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे