रायपुर
चंद्रशेखर ने धरसींवा से आवेदन दिया
19-Aug-2023 3:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस की व्यवस्था अनुसार पीसीसी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47 धरसींवा से दावेदारी फ़ार्म ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के पास जमा किया।
इस अवसर पर कुम्हारी सरपंच बालाराम पाठक मेरे ग्राम कन्हेरा के सरपंच सुखनंदन जांगड़े पठारीडीह सरपंच हरिशंकर बंजारे तेंदुवा सरपंच छुगानु साहू , बाना के टीकम साहू , आकोली सरपंच हरीशचंद्र वर्मा , हतबंध सरपंच मनीराम निषाद , आदिवासी कांग्रेश के अध्यक्ष गोविंद नेताम , किसान नेता हीरालाल साहू जी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुरा नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष मदन गोयल , धरसींवा के उप सरपंच साहिल ख़ान सहित सभी मित्र उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे