रायपुर
मित्रता दिवस को बनाया यादगार
08-Aug-2023 3:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 अगस्त। महिलाओं ने मिलकर मित्रता दिवस में आपस में मिलकर फे्रंडशिप बेल्ट बांधकर और केक कटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दिए। सभी में मित्रता दिवस के लिए आपस में स्नेह और उत्साह देखने को मिला। रायपुर के मरीन ड्राइव में भी लोगों को उत्साह में पाया गया। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर की सक्रिय कार्यकरिणी मीना निषाद, जयंती निषाद, युक्ति निषाद, नमिता निषाद, ओमिन निषाद शामिल हुए। साथ में मनीषा दाम मा, किरण पांडे, किरण रामटेके, तनवी, तनिष्का, निशी आदि ने भी शामिल होकर खुशियां मनाई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे