रायपुर

दोपहिया चोरी कर बेचने वाला नाबालिग गिरफ्तार
28-Apr-2023 2:42 PM
दोपहिया चोरी कर बेचने  वाला नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
 पुलिस ने चोरी के 3 दोपहिया वाहन के साथ एक नाबालिग को  गिरफ्तार किया है। इसने धरसींवा, विधानसभा क्षेत्र के अलग - अलग स्थानों से ये दोपहिया चुराकर  उनमे  फर्जी नम्बर प्लेट लगा देता था। इसमें एक अन्य आरोपी  फरार है। बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग 1.50 रूपए है।

गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि  सिलतरा चौकी इलाके के  इंडियन गैस प्लांट, सिलतरा के पास एक लडक़ा दोपहिया वाहन बेचने ग्राहक तलाश कर रहा है।  मौके पर पहुंची धरसींवा पुलिस ने  मुखबीर के बताए हुलिए के लडक़े एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा।उससे से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने बालक  गोल मोल जवाब देता रहा।  दोबारा पूछताछ में उसने  अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी  विधानसभा तथा धरसींवा क्षेत्र से कुल 3 दोपहिया चोरी कर उनकी पहचान छिपाने  फर्जी नम्बर प्लेट भी लगाना बताया। इस पर  बालक को गिरफ्तार कर निशानदेही पर 03  दोपहिया कीमत लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किए गए । अपचारी बालक से जप्त चोरी की 2 दो वाहनों के मामले में धरसींवा , विधानसभा में  धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है।


अन्य पोस्ट