रायपुर

इलेक्ट्रिानिक साइन बोर्ड में लगी आग
28-Apr-2023 2:41 PM
इलेक्ट्रिानिक साइन बोर्ड में लगी आग

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


रायपुर, 28 अप्रैल। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हॉटल ली राय में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुवार रात की है। आग होटल के इलेक्ट्रानिक साइन बोर्ड में शार्ट सर्किट की वजह से लगी। कल रात हुई बारिश भी एक वजह थी। जीआरपी की मौजूदगी में एक दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले ही करोनाकाल के दौरान भी यहां आग लगी थी। 
 


अन्य पोस्ट