रायपुर

मामूली बात को लेकर नौ थानों में ,एक ही दिन में दर्जनों मामले दर्ज
27-Apr-2023 3:57 PM
मामूली बात को लेकर  नौ थानों में ,एक ही दिन में दर्जनों मामले दर्ज

रायपुर, 27 अप्रैल।  राजधानी में इन दिनों मामूली बात को लेकर मारपीट के मामले बढ़े है।  आरोपी द्वारा जबरन गाली गलौज, उधार पैसों की मांग और पुरानी बात को लेकर मारपीट की है। शहर के 9 थाना इलाकों में एक ही दिन में कई मामले दर्ज किया गए । जहां इन मामलों में प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, का अपराध दर्ज किया गया है। वहीं दर्जनभर को पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक टिकरापारा बंगालीपारा निवासी ललीत यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंगलवार की शाम को संताषी नगर सुमीत बाजार के पास गया हुआ था। जहां पर वह दूकान के पास खड़ा हुआ था। इसी बीच वहां पर मोहल्ले का ही रहने वाला अजय पाण्डे वहां आ गया। और यहां क्यु खड़ा है कहकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर अजय ने हाथ मुक्कों से मारपीट की। ललीत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294,506,323 का अपराध दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। इधर विधान सभा, मानाकैम्प,मोवा,आरंग, डीडीनगर, राजेन्द्र नगर , गुढिय़ारी और कोतवाली इलाके में मारपीट के मामले दर्ज किए गए। 


अन्य पोस्ट