रायपुर

होड़ की दुर्घटना...
27-Apr-2023 3:51 PM
होड़ की दुर्घटना...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


शहर से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी या ड्राइवर नशे में चला रहा था। यह अस्पष्ट है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना रात की बताई है। विधानसभा थाना पुलिस को इस हादसे की कोई जानकारी नहीं। जब तक पुलिस पहुंचती ट्रक को क्रेन के जरिए डिवाइडर से हटाया जा चुका था। सीजी 04 जे 5038 नंबर के ट्रक पर बजरी लोड था। बिल्डरों और मटेरियल सप्लायरों में अधिक से अधिक सप्लाई की होड़ के चलते ये हादसा हुआ है। 


अन्य पोस्ट