रायपुर

20 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, 50 रूपए लेनदेन का लेकर हुआ था विवाद
25-Apr-2023 4:25 PM
20 माह से फरार आरोपी को पुलिस   ने धर दबोचा, 50 रूपए लेनदेन  का लेकर हुआ था विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अप्रैल। दो युवकों के  बीच 50 रूपए की लेनदेन की बात को लेकर 20 माह पूर्व हुए विवाद में जानलेवा हमला कर फरार दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों हि आरोपी मोहल्ले की रहने वाले है। जबरन पैसे की मांग का लेकर चाकू से मारकार दोनों बदमाश फरार हो गए थे।

सोनू धीवर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गांधीनगर मुर्राभ_ी गुढिय़ारी में रहता है। और मजदुरी का काम करता है। जो 22 अगस्त की रात को उसके साथी शुभम गुप्ता ने घर आकर बताया कि मुर्राभ_ी बिहारी किराना स्टोर्स के पास उसके भाई संतोष धीवर ऊर्फ गोलू को मोहल्ले के अमित और बल्ली अश्लील गाली गलौच कर रहे थे। और जान से मारने की धमकी देकर किसी नुकीले वस्तु से मारकर घायल कर दिया। सोनू ने  भाई संतोष ऊर्फ गोलू के पास जाकर देखा तो पेट के दाहिने तरफ नीचे भाग एवं बाये हाथ के अंगुली में चोट लगा हुआ था। घायल गोलू को उसके भाई ने इलाज के  लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सोनू ने थाना जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 307, 34 का अपराध दर्ज किया।

गुढिय़ारी पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की गई। इसी दौरान मुखबीर से सूचना पर आरोपी अमित यादव उर्फ बठवा एवं विजय सोनी उर्फ बल्ली  पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने  50 रूपये को न देने की बात को लेकर घटना को अंजाम देना बताया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू जप्त कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट