रायपुर

प्रदेश के सभी कलेक्टोरेट, कमिश्नरेट में लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा
25-Apr-2023 4:21 PM
 प्रदेश के सभी कलेक्टोरेट, कमिश्नरेट में लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी  की प्रतिमा

रायपुर, 25 अप्रैल।अब प्रदेश के सभी जिला  कलेक्टोरेट और कमिश्नरेट में छत्तीसगढ़ महतारी  की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साप्रवि ने आज इस पर सभी कलेक्टर और कमिश्नर को पत्र लिखा है । यह स्मरण पत्र है। इससे पहले पिछले वर्ष जून में भी पत्र लिखा गया था। उसके बाद से कई जिलों में इसका पालन नहीं किया गया। ताजा पत्र के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा कि स्पेसिमेन फोटो भी भेजा गया है ।उसी के हूबहू प्रतिमा बनवानी होगी। यह पत्र सचिव राजभवन, रजिस्ट्रार हाईकोर्ट, महा अधिवक्ता, महालेखाकार, सचिव विधानसभा को भी भेजा गया है।


अन्य पोस्ट