रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवंबर। फर्जी स्टॉक ब्रोकर बनकर निवेश में लाभ का झांसा देकर एक उपअभियंता से 9 लाख 75 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।पीडि़त ने थाना गोबरा-नवापारा में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर रोड निवासी कृष्ण कुमार जगने, जो वर्तमान में लोक निर्माण विभाग में उपसंभाग गरियाबंद में पद पर पदस्थ हैं। उनके मोबाइल पर 7 सितंबर से 30 सितंबर 2025 के बीच एक व्यक्ति ने संपर्क किया। आरोपी स्वयं को एनयूवीएएमए स्टॉक ब्रोकर और एसईबीआई रजिस्टर्ड ग्रुप एडवाइजर बताकर इन्वेस्ट करने पर दोगुना लाभ का झांसा दिया था।आरोपियों ने उसको विभिन्न माध्यमों से 9,75,000 की राशि निम्न खातों में जमा कराए गए। रकम जमा कराने के कुछ दिन बाद उसके ट्रेडिंग ग्रुप में लाभ दिखाया। जिसके बाद आरोपी ने ज्यादा मुनाफ का झांसा देकर अतिरिक्त पैसों की मांग की गई। जब कृष्ण कुमार ने कहा कि शुल्क लाभ राशि में से काट लिया जाए, तो आरोपी ने लाभ का पैसा देने से साफ इनकार कर दिया । संदेह होने पर कृष्ण कुमार ने संपर्क किया तो पता चला कि फर्म फर्जी है। इसके बाद उसनेे साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) सहित संबंधित धाराओं का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस मोबाइल नंबरों, बैंक खातों एवं डिजिटल लेनदेन की जांच कर रही है।
कार्ड की हेराफेरी कर 1 लाख उड़ाए
आमानाका हाउंसीबोर्ड कालोनी टाटीबंध निवासी राजा राम बोहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके एटीएम कार्ड मेें हेरफेर कर उसके खाता से 1,09,500 रूपए निकाल कर धोखाधड़ी कर दी। राजा राम ने इसकी शिकायत आमानाका थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि 13 नवम्बर को 11.30 बजे राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थति एटीएम पर गया था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम के अंदर आया, और बातों में उलझा कर एटीम बदली कर दिया। राजा राम जब घर पहुंचा तो उसके मोबाइल पर एटीएम से अलग- अलग किश्तों में पैसा निकालने का मैसेज आया। ठगी होने पर उसने बैंक जाकर जानकारी ली।


