रायपुर

मजदूरी के पैसे की बात को लेकर टंगिया मारा, बयान बदलने युवक की पिटाई
20-Nov-2025 7:45 PM
मजदूरी के पैसे की बात को लेकर टंगिया मारा, बयान बदलने युवक की पिटाई

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 नवम्बर। राजधानी में बीते दिनों मारपीट और जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। इसमें खरोरा, धरसीवां, आजाद चौक और मुजगहन थाना में मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लेखराम निषाद ने खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम धौराभाठा में रहता है। खेती किसानी काम करता है। उसका बड़ा भाई कल रात गांव के ही खेमराज सागरवंशी के साथ गांव के खोपचंद माण्डे से 500 रूपये उधारी लेकर शराब पीने चले गए। जब कुछ देर बाद वे वापस आए तो वहां पर बालाराम धु्रव, डोमार ध्रुव, पुनेश्वर यादव तीनों लोग कुंजलाल निषाद से मजदूरी का पैसा मांगने गए थे। जिस पर कुंज लाल निषाद के पैसा नहीं है कर अपने कपड़े उतारने लगा। जिसे डोमार ध्रुव ने मना कर थप्पड़ कार दिया। मो कुंजलाल वहां से भाग निकला। घर जाकर साीर घटना कुंजलाल ने अपने पिता खिलावन को बताया। खिलावन निषाद गाली गलौज करते हुए जा रहा था। तभी गाली गलौज से मना करने पर खिलावन ने उसे भी गालियां दी। इस बात से नाराज ने खेमराज सागरवंशी ने अपने घर गया और वहां से टंगिया लेकर आया, और जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ मे रखे टंगिया से खिलावन निषाद कके गर्दन पर टंगयिा चला दिया। इस हमले में खिलावन को गर्दन में गंभीर चोट आई। और वह घायल जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगेंा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

आजाद चौक थाना में गुढियारी निवासी अनुराग शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को रामसागर पारा मिठाई दुकान के पास गया था। वहीं पर उसकी बहन दीपा पुरोहित एवं धर्मेन्द्र कुमार जैन पास खड़े थे। धमेंद्र जैन ने अनुराग को बुलाकर बोला कि दीपा पुरोहित के विरूद्ध जो थाना गुढिय़ारी मे केश चल रहा है तुम उसमे गवाह हो अपना ब्यान बदल देना जिसे मना करने पर धर्मेन्द्र जैन जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी।

 उधर मुजगहन इलाके के ग्राम सिवनी में बीड़ी पिने के लिए पैसा नहीं देने पर विवाद हो गया। तेज जांगड़े , दादू जांगड़े, सूरज टंडन ने मुकेश टण्डन पर हमला कर चोट पहुंचाया। कल दोपहर मुकेश बिजली आफिस के पास खड़ा था। इसीबीच तेज जांगड़े और उसके साथी वहां आ गए, और बीड़ी पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जिसे मना करने पर तीनों ने एक राय होकर मुकेश के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट