रायपुर

सरिया लेकर 18 लाख का बाउंस चैक देने वाला कारोबारी दमोह से गिरफ्तार
23-Apr-2023 7:39 PM
सरिया लेकर 18 लाख का बाउंस चैक देने वाला कारोबारी दमोह से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अप्रैल। लाखों रूपये की ठगी करने वाले  पुजारी सेल्स  दमोह मप्र के प्रोपराईटर संजय जैन को  गिरफ्तार कर लिया गया है। सिलतरा स्थित एस.के.ए. इस्पात प्रा.लिमि. में एच.आर. हेड पवन तिवारी है।  कंपनी का सार्थक टी.एम.टी सरिया का कारोबार है।  कंपनी से दमोह मध्यप्रदेश स्थित कंपनी पुजारी सेल्स द्वारा पूर्व में कई बार सरिया खरीदा गया है। जुलाई- 22 को मेसर्स पुजारी सेल्स के प्रोपराईटर संजय जैन द्वारा टी.एम.टी. सरिया 25 टन 310 किग्रा कीमती लगभग 16.17 लाख /- रूपये तथा पूर्व में सरिया कीमती 2.39 लाख /- रूपये को क्रय कर उसका भुगतान नही किया । प्रार्थी की कंपनी के बार-बार तगादे पर संजय जैन ने  भुगतान के लिए कॉर्पोरेशन बैंक दमोह के  2 चेक दिये  थे । बैंक जमा करने पर  दोनों चैक अनादरित हो गये जिस पर प्रार्थी की कंपनी द्वारा पुन: संजय जैन से संपर्क कर भुगतान करने हेतु कहा गया किन्तु उसके द्वारा उक्त क्रय किये गये टी.एम.टी. सरिया का भुगतान नही कर अमानत में खयातन कर ठगी किया  है। इस रिपोर्ट पर धरसींवा पुलिस  मेसर्स पुजारी सेल्स के प्रोपराईटर आरोपी संजय जैन को स्टेशन रोड  दमोह मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर ले आई है।


अन्य पोस्ट