रायपुर

नौकरी से निकाला गया तो कंपनी की बाइक लेकर भाग गया
23-Apr-2023 3:53 PM
नौकरी से निकाला गया तो कंपनी की बाइक लेकर भाग गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अप्रैल।
राजधानी के  लोहा फर्म का सेल्स मैनेजर कंपनी की गाड़ी को लेकर फरार हो गया।  समता कालेनी बालाजी आयरन  कंपनी ने मैनेजर को काम करने के लिए बाइक दी हुई थी। जब कंपनी ने आरोपी को बुरे परफॉर्मेंस के चलते नौकरी से निकाला, तो वो कंपनी की गाड़ी लेकर फरार हो गया।

आजाद चौक थाना पुलिस के मुताबिक, बालाजी आयरन कंपनी के मालिक विनीत गुप्ता महोबा बाजार निवासी है। उसने  पुलिस को बताया कि साल 2021 से   बुलेट दुबे कंपनी ने सेल्स मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह बिहार का मूल निवासी है । वो अलग-अलग संस्थानों में जाकर कंपनी के लिए ऑर्डर लेता था।

इस काम के लिए कंपनी ने उसे 60 हजार रुपए की हीरो एक्सट्रीम बाइक दी थी। जब मैनेजर की परफॉर्मेंस सही नहीं लगी, तो उसे नौकरी से निकालकर गाड़ी कंपनी में जमा करने के लिए कहा गया, और बाइक लेकर फरार हो गया।
कंपनी के लोगों ने  उसके घर पर जाकर पतासाजी की, लेकिन नहीं मिला।  और उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया है। इसके बाद कंपनी के मालिक ने एफ आई आर दर्ज करवाई है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट