रायपुर

कोडिन सिरप की 140 शीशी के साथ 2 गिरफ्तार
21-Apr-2023 6:08 PM
कोडिन सिरप की 140 शीशी के साथ 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल। मोवा तालाब पास प्रतिबंधित सिरप के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। उनके कब्जे से 140 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिऩ को जब्त किया।

मुखबीर से सूचना मिली की पण्डरी इलाके में मोवा तालाब पास दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है। और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम  मुखबीर द्वारा बताए हुलिये और स्थान को चिन्हांकित कर दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सलमान उस्मानी एवं मोहम्मद वसीम निवासी रायपुर का होना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली कोडिन सिरप रखा होना पाया गया। उनके पास कोई वैध दस्तावेज या कागजात नहीं था। जिस पर आरोपी सलमान उस्मानी एवं मोह. वसीम को गिरफ्तार कर कब्जे से  140 शीशी प्रतिबंधित कोडिन सिरप कीमत 25,000 रूपए को जप्त कर  धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट