रायपुर
वैन से गिरी बच्ची, लापरवाह ड्राइवर और स्कूल की डीईओ से शिकायत
20-Apr-2023 7:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। राजधानी में स्कूल वैन चालक की लापरवाही सामने आई है। केपीएस की स्कूल वैन से केजी टू की बच्ची नीचे गिर गई। बच्ची के गिरने के बाद 500 मीटर गाड़ी आगे बढ़ गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पीछे से आ रहे बाइक चालक ने बच्ची को उठाकर लाया। इस घटना पर स्कूल प्रबंधन द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्कूल वैन चालक और महिला कंडक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं बच्ची के अभिभावक ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने बच्ची को घटना के बारे में घर में न बताने की धमकी दी थी. परिजनों ने भी इस घटना पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


