रायपुर

सुबह की हवाओं ने रायपुर में लैंडिंग रोकी, जाना पड़ा भुवनेश्वर
19-Apr-2023 6:51 PM
सुबह की हवाओं ने रायपुर में लैंडिंग रोकी, जाना पड़ा भुवनेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अप्रैल। बुधवार सुबह इंडिगो के दिल्ली-रायपुर विमान को डाइवर्ट कर भुवनेश्वर जाना पड़ा। यह डाइवर्टेशन हवा का दबाव अधिक होने के कारण करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली से सुबह 6.50 बजे उड़ान भरकर रायपुर आ रहा विमान हवा का दबाव अधिक होने से माना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड नहीं कर पाया। इसे तकनीकी भाषा में स्ट्रांग टेल विंड कहा जाता है। उस वक्त माना में हवा की गति 15 किमी प्रतिघंटा थी। जिसने जहाज की बैलेसिंग में दिक्कत पैदा करी। इस वजह से पायलेट को लैंडिंग में दिक्कत हुई। पायलेट ने दो बार लैंडिंग का प्रयास किया सफल न होने पर फ्लाइट को भुवनेश्वर ले जाना पड़ा। जहां से वह दोपहर रायपुर आकर दिल्ली लौटा। इस विमान मे 80 फीसदी यात्री सवार थे।

वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर नीतिन जैन ने बताया कि  किसी तकनीकी वजह से नहीं, मेडिकल ग्राऊंड पर किया गया था।

 


अन्य पोस्ट