रायपुर

धारदार हथियार से जानलेवा हमला
29-Jan-2026 7:39 PM
धारदार हथियार से जानलेवा हमला

 7 आरोपियों पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी।
युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को बोरतलाव पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में चिखली क्षेत्र के 4 युवा भी शामिल थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार, लोहे का धारदार हथियार एवं 6 नग मोबाइल बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को ग्राम बोरतलाव वार्षिक मंडई का आयोजन किया गया था।   आयोजन समिति द्वारा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान ग्राम बुढ़ानछपर का उदय नेताम अपने पुत्र के साथ मंच पर चढक़र हुल्लड़ करने लगा, जिस बात को लेकर आवेदन समिति के सदस्यों  द्वारा मनाही की गई, जिसे लेकर उदय नेताम एवं मनीष नेताम  द्वारा विवाद किया गया।

स्थानीय लोगों द्वारा  समझाइश और  बीच-बचाव करने पर वह वहां से चला गया एवं  कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों पंकज साहू, योगेश कोर्राम  एवं चिखली से आए युवक बंटी साहू, जफर खान, विकास गोंडाने, हर्षित निषाद के साथ सभी एक राय होकर  आयोजन समिति के सदस्य बशीर मोहम्मद को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से पेट में वार किया गया। इससे बशीर मोहम्मद को चोट आई। थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया। आरोपी पंकज साहू, योगेश कोर्राम, विकास गोंडाने, जफर खान, बंटी साहू, हर्षित निषाद एवं उदय नेताम से घटना में प्रयुक्त कार, धारदार हथियार मोबाइल जब्त किया गया एवं आरोपियों के खिलाफ धारा सदर के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने एवं पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपियों में उदय नेताम 56 निवासी बुढ़ानछापर, पंकज साहू  29 साल साकिन वार्ड नंबर 01 बोरतलाव, योगेश कोर्राम  31 साल साकिन मक्काटोला चिचोला, विकास गोंडाने  20 साल साकिन रामनगर ओपी चिखली, जाफर खान  34 साल साकिन रामनगर वार्ड नंबर 07 ओपी चिखली, बंटी साहू 33 साल साकिन गठुला भेडीकला ओपी चिखली एवं हर्षित निषाद 33 साल साकिन मुदलियार कालोनी स्टेशनपारा ओपी चिखली शामिल है।


अन्य पोस्ट