रायपुर
कलेक्टर को पत्र-स्कूलों में छुट्टियां घोषित करे
19-Apr-2023 6:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 अप्रैल। बढ़ते तापमान को देखते हुए रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा में स्कूलों का टाइम-टेबल बदल दिया गया है। जहां स्कूल अब सुबह लग रही हैं। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने रायपुर कलेक्टर को आज एक पत्र लिखकर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने कहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव मोती जैन ने कलेक्टर से तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया है। यहां बता दें कि कई निजी स्कूल दोपहर दो बजे तक संचालित हैं। भरी दोपहर में गर्मी की वजह से बसें भी गर्म हो जा रही हैं। उस पर गर्म हवाओं के थपेड़ों से बच्चे हलाकान हो रहे हैं। पिछले दिनों भवन्स स्कूल सड्डू की एक बस में छात्रा बेहोश हो गई थी। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को निर्णय लेना चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


