रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। धरसींवा इलाके के मेसर्स आई आर एल एग्रीको कम्पनी में चोरी हो गई। अज्ञात चोर बंद कम्पनी का ताला तोडक़र गोदाम में रखा लोहे का एंगल कीमत 40 हजार को चोरी कर ले गया।
मेसर्स आई आर एल एग्रीको के संचालक लक्ष्मण अग्रवाल ने थान में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अशोका रतन,शंकर नगर खम्हारडीह में रहता है। जिसका ग्राम सोडरा में मेसर्स आईआरएल एग्रीको के नाम से कम्पनी है। जहां शनिवार को चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर कम्पनी में रखा लोहे एंगल को चोरी कर ले गया।
आसपास के लोगों से चोरी की सूचना मिलने पर कम्पनी पहुंच कर देखा तो मेन गेट में लगा ताला टुटा हुआ था। और अंदर रखा एंगन नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। लक्ष्मण अग्रवाल ने धरसींवा थाना में जाकर चोरी कि रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।


