रायपुर
पेड़ों को बचाने दंडवत यात्रा
18-Apr-2023 2:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अप्रैल। भाठागांव में वेट लैंड और पेड़ों को बचाने स्थानीय यवकों ने दंडवत यात्रा शुरू की। जो भाठागांव के चांदनी चौक से निगम मुख्यालय तक थी। भाठागांव में चल वेट लैंड को पाटने का काम चल रहा है । और सडक़ चौड़ीकरण के लिए विशालकाय और पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है। चौड़ीकरण में रसूखदारों के लिए पक्षपात का भी आरोप लगाए जा रहे हैं ।इस पूरी योजना के विरोध में ये युवक निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


