रायपुर

सवारी के लिए स्टेशन में ऑटो ड्राइवरों में संघर्ष, एक पर चाकू से वार
17-Apr-2023 3:26 PM
सवारी के लिए स्टेशन में ऑटो ड्राइवरों में संघर्ष, एक पर चाकू से वार

गिरफ्तार कर जुलूस निकाला पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अप्रैल। 
रेलवे स्टेशन में ऑटो संघ और बाहरी ऑटो चालकों के बीच चल रहा शीत युध्द सडक़ उतर रहा है।  शनिवार को ऑटो यूनियन के सदस्य हनुमानदास मानिकपुरी पर  टिकरापारा- बोरियाखुर्द के  ऑटो चालकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया।

इसमें हनुमान के हाथ ,पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। यह हमला स्टेशन के 1-ए प्लेटफार्म के पास राजपुताना होटल के नजदीक हुआ। गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस भी  निकाला।  इनके खिलाफ धारा 307, 147, 148, 149 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सूत्रों के मुताबिक इस हमले के और  कुछ आरोपी अभी भी फरार है। इस घटना के बाद आनन-फानन में आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन मास्टर के साथ ऑटो यूनियन के चालकों की मीटिंग भी हुई।

यूनियन के लोगों ने मांग की है कि बाहरी ऑटो चालकों का प्रवेश रेलवे स्टेशन में सवारी भरने के लिए रोका जाए, जिससे ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। संघ का कहना है कि, यूनियन के सभी सदस्यों की सूची रेलवे स्टेशन स्थित प्री-पेड बूथ के ट्रैफिक पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य सभी के पास मौजूद है।गिरफ्तार चाकूबाज और उसके साथियों के नाम,पते इस प्रकार है -मोनू उर्फ आरिफ खान उम्र 20 साल निवासी बोरियाखुर्द, रितिक केशरवानी उम्र 22 साल आरिफ आलम उम्र 18 साल, फदीन खान उम्र 20 साल सभी निवासी बोरियाखुर्द, टिकरापारा आर.डी.ए. कॉलोनी रायपुर।
 


अन्य पोस्ट