रायपुर

मंत्री रूद्र गुरू को ब्लड इन्फेक्शन, हैदराबाद में होगा इलाज
15-Apr-2023 7:40 PM
 मंत्री रूद्र गुरू को ब्लड इन्फेक्शन, हैदराबाद में होगा इलाज

रायपुर, 15 अप्रैल। पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरूप की तबीयत बिगड़ गयी है। रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें हैदराबाद ले जाया जा रहा है। इधर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरू से फोन पर चर्चा कर  स्वास्थ्य की जानकारी ली ।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी अस्पताल पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री रूद्र कुमार गुरु का इलाज सप्ताहभर से रायपुर में ही चल रहा था। खून में इंफेक्शन की शिकायत को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आगे बेहतर इलाज के लिए मंत्री दोपहर 12 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुए।  विधानसभा अध्यक्ष  डॉ चरणदास महंत गुरु रुद्र कुमार का कुशलक्षेम जानने पहुँचे।


अन्य पोस्ट