रायपुर

चोरी और गुम हुए 151 मोबाइल रिकवर
15-Apr-2023 7:36 PM
चोरी और गुम हुए 151 मोबाइल रिकवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 अप्रैल। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने हाल के महीनों मे गुम या चोरी हुए 151 मोबाइल फोन रिकवर किया है। पुलिस ने इनकी लगभग 40 लाख रूपए बताया है। शनिवार को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने  ये फोन स्वामियों को सौंपा।

 पुलिस का दावा है कि महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में उपयोग किए जा रहे  मोबाईल को भी रिक वर  किया गया । इसके पूर्व भी वर्ष 2022 मेंलगभग 70 लाख रूपये कीमत के गुम हुए  223  मोबाईल फोन को रिकवर कर  स्वामियों को  दिए जा चुकें है ।

 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुमवआवेदनों पर  मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया । और  रायपुर सहित अन्य जिलों सहित अन्य राज्यों महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अलग - अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट