रायपुर

सालासार ग्रीन के बिल्डर ने दीवार खड़ी की, रहवासियों ने थाने में शिकायत
15-Apr-2023 3:45 PM
सालासार ग्रीन के बिल्डर ने दीवार खड़ी की, रहवासियों ने थाने में शिकायत

दो बिल्डरों के झगड़े में फंसे दो सौ परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अपै्रल।
छत्तीसगढ़  रेरा के कथित  आदेश के हवाले से  सालासर ग्रीन से होकर गुजरने वाला वॉलफोर्ट गार्डन का एक मात्र रास्ता बंद किया जा रहा है। शनिवार सुबह दीवार का निर्माण शुरू कर दिया गया है।  कॉलोनी से बाहर आने जाने का एकमात्र रास्ता बंद होने से 200 परिवार अंदर फंस गए हैं। जबकि  वालफोर्ट गार्डन के बिल्डर पंकज लाहोटी  ने 13 साल पहले यही रास्ता दिखा कर रजिस्ट्री की थी। उस समय यह सरोना की पहली कॉलोनी थी। उस वक्त सालासर ग्रीन और रेरा दोनों नहीं बने थे।  शुक्रवार को भी  इन  दो बिल्डरों के विवाद के बीच लगभग 2 सौ परिवार की महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

गुस्साए निवासियों ने बिल्डर वॉलफोर्ट प्रापॉटीज के आफिस का घेराव किया था। स्थिति संभालने पुलिस को आना पड़ा। निवासियों ने बताया कि प्लाट बेचते समय वॉलफोर्ट प्रॉपटीज् ने ले-आउट पास वाले नक्शे में यही सडक़ दिखाई थी।उस समय सालासर ग्रीन कालोनी बनी भी नहीं थी,बिल्डर ने उनके साथ धोखेबाजी की है।निवासियों ने दो दिनों के भीतर रास्त नहीं मिलने पर आंदोलन करने की बात कही है। वैसे इस  आम रास्ते के चलते इस कालोनी के कई घरों में चोरो का भी धावा होते रहा है।

कालोनीवासियों का कहना है कि रेरा ने दीवार बनाने कोई आदेश नहीं दिया है, रेरा की आड़ में यह कॉमन रास्ते को बंद किया जा रहा है। वालफोर्ट गार्डन के रहवासियों ने डीडी नगर थाने में सालासार के बिल्डर डेवलपर सचदेवा बिल्डकॉन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।


अन्य पोस्ट