रायपुर
रायपुर, 15 अपै्रल। डीडी नगर इलाके में बाइक में घूम-घूम कर गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा कीमत 60 हजार रूपए को जब्त किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक डीडी नगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की महादेवघाट के पास सुलभ शौचालय के पास दो शख्स अपने पास गांजा रखे हुए हैं। और उसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर महादेव घाट स्थित सुलभ के पास बाइक सवार दो व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम ललित तिवारी एवं विजय बहादुर सिंह निवासी रायपुर का होना बताया। उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से1 किलो 900 ग्राम गांजा और बाइक को जब्त किया गया। जिससे वे शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ डीडीनगर थान में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


