रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15अपै्रल। राजधानी मे एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। नवा रायपुर के एक शख्स से 1 लाख 80 हजार की ठगी हो गई। आरोपी ने वाट्सअप पर यूटयूब लिंक सब्सक्राइब, ऑनलाइन ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों रूपए की धोखाधड़ी की। राखी थाना का मामला।
आयुष शर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 से 14 अपै्रल के बीच आयुष के मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बर 15715708961 से वाट्सअप पर मेसेज आया। आरोपी ने मेसेज में यूट्यूब लिंक सेयर करने पर 50 रूपए का बोनस देने की बात कही। जिसके बाद आयुष ने मेसेज को क्लिक किया जिसके बाद उसके बाट्सअप पर एक ओर मेसेज आया जिसमें आरोपी ने बैंक खाता नम्बर शेयर करने पर 150 रूपए देने की बात कही, और इंस्टाग्राम लिंक भेज कर ऑनलाइन मार्केङ्क्षटग और ट्रेडिंग कर अच्छा खासा मुनाफा कमाने की बात कही जिसपर आयुष ने उसके द्वारा अताए गए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद आरोपी ने ट्रेडिंग करने के लिए कई बार में 1लाख 80हजार रूपए अपने खाते में डलवाकर धोखाधड़ी की।
पैेसा भेजने के बाद आयुष के पास बोनस के 50,150 रूपए और ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का कोई भी मेसेज नहीं आया। इस पर ठगी होने के शक में आयुष ने राखी थाना जाकर ठगी की रिेपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर बताए गए यूट्यूब,इंस्टाग्राम लिंक और खाता नम्बर से आरोपी की तलाश की जा रही है।


