रायपुर

भुवनेश्वर-लखनऊ उड़ान जमीन पर, रायपुर से जयपुर सीधी उड़ान जल्द
15-Apr-2023 3:38 PM
भुवनेश्वर-लखनऊ उड़ान जमीन पर, रायपुर से जयपुर सीधी उड़ान जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अप्रैल। मार्च
28 से घरेलू विमान सेवाओं का समर शेड्यूल लागू होने पर किसी नए शहर के लिए उड़ान की सुविधा भले न मिली हो लेकि न दो शहरों के लिए सीधी उड़ान जमीन पर आ गई है।
निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने करीब साल भर से संचालित भुवनेश्वर रायपुर लखनऊ और वापसी की उड़ान को बंद करने का फैसला किया है। इंडिगो ने 24 अप्रैल से यह सेवा बंद करने की सूचना जारी कर दी है । सूत्रों ने बताया कि रायपुर से इन दोनों शहरों के लिए पर्याप्त यात्रियों की अनुपलब्ध होने की वजह से यह फैसला किया है। यह भी बताया गया कि रायपुर से लखनऊ के लिए तो कुछेक यात्री तो मिल जाते हैं लेकिन भुवनेश्वर के लिए तो बुकिंग ही नहीं। और उन शहरों से रायपुर के लिए तो आते ही नहीं है। यहां यह भी बता दे कि एयर इंडिया ने कुछ माह पहले ही मुंबई रायपुर वाइजेग भुवनेश्वर की उड़ान को रद्द कर चुका है।ट्रैवल एजेंट कीर्ति व्यास ने कहा कि यह उड़ान सेवा पूर्व में दो बार बंद कर दी गई थी। इसके पीछे मुख्य कारण यात्रियों की कमी से ऑपरेशनल कास्ट हासिल न होना रही है। इस बार भी इसी वजह से बंद कर दी गई है। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आने वाले किसी भी दिन रायपुर से जयपुर, अमृतसर, पटना, शिरडी के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सकती है। ज्यादा गुंजाइश रायपुर से जयपुर के लिए बन रही हैं जो सीधी उड़ान रहेगी। इसे देखते हुए माना एयरपोर्ट में जल्द ही रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया भी शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टेंडर जारी किया है।
 


अन्य पोस्ट