रायपुर

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज ने 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दिया धरना, ज्ञापन सौंपा
14-Apr-2023 7:10 PM
छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज ने 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दिया धरना, ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमधा, 14 अप्रैल। धमधा ब्लॉक पेंशन समाज ने सोमवार को दिनाक 10/04/23 को धमधा पेंशन समाज के सामने दोपहर 1 से 4 बजे तक धरना किया।

समाज के अध्यक्ष भीषम सिंह चंदेल ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पेंशनर्स रायपुर के आव्हान पर स्थल प्रदर्शन के बाद अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार धमधा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा मंच संचालन अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष  विष्णु प्रसाद ताम्रकार, दशरथ साहू ने 10 सूत्रीय मांगों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया।

धरना में भीषम सिंह चंदेल, विष्णु प्रसाद ताम्रकार, पतिराम निर्मलकर, सत्यनारायण ताम्रकार, कृपा राम सोनकर, मोतीलाल चंदेल, दशरथ राम साहू, भागवत सिंह, खोमन लाल सूर्यवांशी, रामशिंग साहू, फूलारू राम साहू, राम सिंह साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट