रायपुर

नए विधान सभा भवन में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी
14-Apr-2023 6:52 PM
 नए विधान सभा भवन में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अप्रैल। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ’’अम्बेडकर जयंती’’ के अवसर पर आज विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित ’’भारत रत्न’’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर  डॉ महंत ने विधान सभा के नए परिसर में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थपित करने की घोषणा की।इस अवसर पर विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संदेश में डॉ. महंत ने डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि-डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर एक मनीषी, योद्धा, विद्वान, दार्शनिक, संविधान निर्माता, वैज्ञानिक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक एवं योग्य प्रशासक थे ।


अन्य पोस्ट